सपा नेता बृजेश ने दिल्ली मुंबई से आने वाले प्रवासी मजदूरों को भोजन, जलपान की व्यवस्था की,राहत सामग्री भी बांटी


बस्ती। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता वृजेश मिश्र द्वारा जरूरतमंदों में खाद्यान्न वितरण के साथ ही दिल्ली मुंबई से आने वाले प्रवासी मजदूरों को भोजन, जलपान कराया जा रहा है। बुधवार को हरदिया चौराहे पर शिविर लगाकर थके हारे श्रमिकों को आदर पूर्वक भोजन कराया गया। सपा नेता वृजेश ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आज मजदूर बेहाल हो गया है। भाजपा सरकार मजदूरों की रक्षा, सुरक्षा करने में अक्षम साबित हो रही है। श्रमिकों को भोजन कराने में अनिल कुमार कुमार चौधरी, कन्हैया कुमार चौधरी प्रदीप कुमार राज, हरीश यादव राजेश आदि ने सहयोग किया।