बस्ती। लॉक डाउन के कारण किसानों, खेतिहर मजदूरों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। ऐसे कठिन समय में गन्ना किसानों को चीनी मिलों पर और गेहूं क्रय केन्द्रों पर करोड़ो रूपया बाकी है किन्तु इसका भुगतान नहीं दिया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उ.प्र. आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह के दुबौलिया विकास क्षेत्र के डिंगरापुर में शारीरिक दूरी का पालन करते हुये किसानों की बैठक हुई। इसके बाद जिलाधिकारी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों को आन लाइन ज्ञापन देकर मांग किया गया कि बकाया गन्ना मूल्य भुगतान और गेहूं क्रय केन्द्रों पर बकाया भुगतान तत्काल प्रभाव से कराया जाय। यदि शीघ्र भुगतान न कराया गया तो समाजवादी पार्टी आन्दोलन को बाध्य होगी।
बैठक में बालेन्द्र सिंह, मानवेन्द्र सिंह, शिखर सिंह, अम्मर सिंह, शिव कुमार आदि शामिल रहे।
सपा के सिद्धार्थ ने किया गन्ना, गेहूं बकाया भुगतान की मांग,ऑनलाइन भेजा डीएम को पत्रक