संतकबीर नगर।जनपद संतकबीर नगर में मंगलवार को कोरोना वायरस से पहली मौत हुई। मुंबई से खलीलाबाद पहुंचते ही कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मौत हो गई ।शासन प्रशासन की निगरानी में मृतक का दाह संस्कार कर दिया गया था। संदिग्ध परिस्थिति को देखते हुए मृतक का कोरोना जांच के लिए नमूना ले लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट बुधवार को फास्टिंग आई है।
मुंबई से पैदल और लिफ्ट लेकर संतकबीरनगर तक का सफर तय करने के बाद ट्रांजिट सेंटर पर पहुंचते ही 65 वर्षीय रामकृपाल ने दम तोड़ दिया था। बुधवार को बीआरडी मेडिकल कालेज उसकी रिपोर्ट आने से ओत चला कि राम कृपाल को कोरोना था। रिपोर्ट के आने के बाद शासन प्रशासन अब उस व्यक्ति के सम्पर्क में आने वालों की तलाश कर रही है। सीएमओ ने कहा है कि जो भी उसके सम्पर्क में आया होगा उसे क्वारंटीन किया जाएगा।
हैंसर बाजार निवासी मृतक राम कृपाल मुंबई में पेंटिंग का काम करते थे। कोरोना लॉकडाउन की वजह से काम बंद पड़ा था सो वह मुंबई से वापस लौट चला। रामकृपाल को कोई तरीका नहीं सूझा तो पैदल ही घर के लिए चल पड़े थे। मंगलवार को वह संतकबीरनगर पहुंचे तो सीधे ट्रांजिट सेंटर पर पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वहां पहुंचते ही वह गिर गया। उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया।
कोरोना संक्रमण की आशंका में उनके स्वाब का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया था। पोस्टमार्टम कराने के बाद सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए शव परिवारीजनों को सौपा गया था। प्रशासन की देखरेख में मंगलवार को ही बिडहरघाट में उसका अंतिम संस्कार कराया गया था। बुधवार को बीआरडी मेडिकल कालेज से आई रिपोर्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताया है। अब उनके सम्पर्क में आने वालों की तलाश की जा रही है।