सदर विधायक दयाराम चौधरी ने अन्नपूर्णा रसोई के सेवादारों को समाजसेवा के लिए सम्मानित किया,दिया 10 हजार का सहयोग


बस्ती। सदर विधायक दयाराम चौधरी ने शनिवार को कोरोना संक्रमण काल में लोगों को भोजन उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही अन्नपूर्णा रसोई के सेवा दारों को अंग वस्त्र, मास्क, ग्लव्स और 10 हजार रूपये का सहयोग दिया। इसी क्रम में उन्होने बड़ेबन के निकट यात्रियों को भोजन, पानी उपलब्ध कराया। 
विधायक दयाराम चौधरी  ने सेवादारों को सम्मानित करते हुये कहा कि कठिन समय में अन्नपूर्णा रसोई के संचालकों ने जिस प्रकार से गरीबों, असहायों की सेवा को निरन्तर जारी रखा है यह स्वागत योग्य तो है ही मानव सेवा का श्रेष्ठतम उदाहरण है। उन्होने लोगों का आवाहन किया कि अन्नपूर्णा रसोई को यथा संभव सहयोग जारी रखे जिससे सेवादारों का हौसला कमजोर न पड़ने पाये। अन्नपूर्णा रसोई के संरक्षक राघवेन्द्र मिश्र, सेवादार  पंकज त्रिपाठी, हिमांशु सोनी, टोनी मद्धेशिया, आजाद खान, कमल जायसवाल, जितेन्द्र यादव, नवीन भाटिया, विष्णु, कोमल, सपन सर्राफ, संजय पाण्डेय आदि ने विधायक के पहल की सराहना किया। विधायक दयाराम चौधरी द्वारा सेवादारों को सम्मानित करते समय मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल, अजय कुमार श्रीवास्तव, जगदम्बा चौधरी, दीपक नायक आदि ने योगदान दिया।


Popular posts
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
भौतिकवादी दौर में मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है कविता एवं साहित्य – प्रमोद कुमार
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image