सांसद के निर्देशानुसार जरूरतमंद 24 लोगों को राशन किट एवं मास्क का वितरण


बस्ती। सांसद हरीश द्विवेदी के निर्देश पर दक्षिण दरवाजा शास्वत श्रीवास्तव के आवास पर दक्षिण दरवाजा एवं चाई टोला के जरूरतमंद 24 लोगों को राशन किट एवं मास्क वितरित किया। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद पाण्डेय ने सभी को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया। इस दौरान सभासद प्रतिनिधि आशीष शुक्ला युवा नेता शास्वत श्रीवास्तव युवा नेता राजन निराला आशीष चौधरी राम दरस यादव और आरती गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।


        श्री पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबो और मजलूमों के रहनुमा है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री इस विकट समय में देशवासियों के साथ है उनके सुख और दुःख में उनको राहत पहुँचाया जा रहा है। इस आपदा के समय भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता लोगो की सेवा में लगे हुए है। लगातार गरीबो और विपन्न परिवारों में राशन किट सहित सुरक्षा संबंधी वस्तुये जैसे मास्क सेनेटाइजर सहित अन्य जरूरी चीज़ों का वितरण कर राहत पहुंचाने का सिलसिला जारी है। सांसद हरीश द्विवेदी के निर्देश के क्रम में रोज भाजपा के कार्यकर्ता मोहल्लों में जाकर लोगो में राहत सामग्री उपलब्ध करवा रहे है। सभी को जागरूक भी किया जा रहा है।