पुण्य तिथि पर याद किये गये संचार क्रान्ति के जनक राजीव गांधी


बस्ती । देश के पूर्व प्रधानमंत्री संचार क्रान्ति के जनक राजीव गांधी को उनके 29 वीं पुण्य तिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर गुरूवार को संकल्पो के साथ नमन् किया गया। कोरोना वायरस संक्रमण के खतरों के कारण कांग्रेसजनों ने शारीरिक दूरी बनाकर उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर उनके योगदान पर प्रकाश डाला।


कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि नियति ने एक सुयोग्य प्रधानमंत्री को असमय छीन लिया, राजीव जी ने देश की रक्षा के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। कहा कि उनके कार्यकाल में संचार क्रान्ति के साथ ही ग्राम स्वराज के संपनों को साकार करते हुये ग्राम प्रधानों के खाते में सीधे धन भेजने की व्यवस्था की गई। इसी का परिणाम है कि भारत के ग्रामीण क्षेत्रों का तेजी से विकास हुआ। ऐसे सुयोग्य प्रधानमंत्री ने अपने संक्षिप्त कार्यकाल में जो आधारशिला रखी देश इसके लिये उन्हें सदैव याद रखेगा।


पूर्व विधायक अम्बिका सिंह ने राजीव जी को स्मरण करते हुये कहा कि उनके कार्यकाल में देश ने संचार और कम्प्यूटर क्रान्ति की दुनियां में कदम रखा। उन्होने इसरो को जो ऊंचाई दिया उसी का प्रतिफल है कि आज देश अंतरिक्ष विज्ञान में नित नई उचाईयां छू रहा है। आतंकियों ने उनकी हत्या भले कर दिया किन्तु उनके विचार सदैव प्रासंगिक बने रहेंगे।


कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व विधायक राम जियावन, छोटेलाल तिवारी, प्रेमशंकर द्विवेदी, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ संदीप श्रीवास्तव, रफीक अहमद, सचिन शुक्ल, अलीम अख्तर, हरिओम त्रिपाठी आदि ने राजीव गांधी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये पुण्य तिथि पर उन्हें याद करते हुये श्रद्धा सुमन अर्पित किया।


Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image