प्रदेश में एईपीएस ट्रान्जेक्शन की संख्या एवं भुगतान में बस्ती डाक मण्डल प्रथम स्थान पर:-अधीक्षक डाकघर पारस नाथ

बस्ती 12 मई 2020 सू०वि०, 11 मई 2020 को उत्तर प्रदेश राज्य में समस्त डाकघरों के माध्यम से एईपीएस महालाॅंगिन दिवस के रूप में मनाया गया है। उक्त जानकारी अधीक्षक डाकघर पारस नाथ ने दी है। उन्होने बताया कि बस्ती डाक मण्डल में दिनाॅक 11 मई को एईपीएस महालाॅगिन दिवस के दिन कुल 14326 एईपीएस ट्रान्जेक्शन कर रू0 13693510 का भुगतान डोर-टू-डोर आमजन को किया गया। प्रदेश में एईपीएस ट्रान्जेक्शन की संख्या एवं भुगतान में बस्ती डाक मण्डल प्रथम स्थान पर रहा। 



इस प्रकार एईपीएस महालाॅगिन दिवस के दिन बस्ती में 5869 एईपीएस ट्रान्जेक्शन कर रू0 5795270, संतकबीर नगर में 4669 एईपीएस ट्रान्जेक्शन कर  रू0 4307480 एवं सिद्धार्थ नगर में 3788 एईपीएस ट्रान्जेक्शन कर रू0 3590760 का भुगतान आमजन को किया गया है। इसमें श्रमिक जाब कार्ड धारक, दिहाड़ी मजदूर तथा पेंशन योजनाओं के लाभार्थी एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री महिला आर्थिक सहायता योजना के लाभार्थी शामिल है।   
-----------