पशु चिकित्सालय व गौ आश्रय स्थल का अपर निदेशक द्वारा निरीक्षण,स्थिति कहीं कहीं संतोषजनक नहीं


बनकटी/बस्ती। प्रभारी निदेशक अपर  (पशु) ने राजकीय पशु अस्पताल बनकटी व गौ आश्रय स्थल घुकसा का औचक निरीक्षण किया तथा बनकटी पशु अस्पताल के  अभिलेखों का अवलोकन करते हुए टीकाकरण व टैगिंग का हाल संतोषजनक न पाए जाने पर जिम्मेदारों को चेतावनी दी । 


      कोरोना संक्रमणकाल में पशुओं के खानपान और पशु आहार की उपलब्धता की स्थिति जानने सोमवार को अपर पशु निदेशक आर एन नायक बनकटी विकास खंड क्षेत्र के गौआश्रय स्थल घुकसा पहुंचे जहां पर तैनात पशुधन प्रसार अधिकारी सुशील कुमार शुक्ल व सफाईकर्मी मौजूद मिले तथा भूसा का स्टॉक संतोषजनक पाया गया । जिम्मेदारों को पशुओं के लिए हरा चारा की बुआई और बेहतर देखभाल को निर्देशित किया । उसके बाद राजकीय पशु अस्पताल बनकटी पहुंचकर वाह्य रोग पंजिका,कृत्रिम गर्भाधान,टीकाकरण आदि के अभिलेखों का निरीक्षण किया  तथा टीकाकरण और टैगिंग लक्ष्य के अनुरूप कम पाए जाने पर नाराजगी जताई और पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रशांत कुमार को चेतावनी दी और जल्द से जल्द लक्ष्य को पूरा करने को कहा । 
इस अवसर पर फार्मासिस्ट गणेश कुशवाहा ,विश्रामपाल,मंजू देवी आदि उपस्थित रहे l


Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
भौतिकवादी दौर में मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है कविता एवं साहित्य – प्रमोद कुमार
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image