मनमोहन श्री काजू का राहत अभियान 50 वे दिन भी जारी,14 लोगो को राशन वितरित किया


आज दिनाँक 13 मई को आयकर व जीएसटी के वरिष्ठ अधिवक्ता व भाजपा नेता मनमोहन श्रीवास्तव काजू  ने लाकडाउन का पालन करते हुये आज 50वे दिन अपने आवास पर अपने  परिवार की सहायता से 14जरूरतमंद लोगो को संपूर्ण राशन सामग्री का पैकेट दिया जिसमें 5 किलो चावल, 5 किलो आटा ,1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, एक पैकेट नमक,1 पैकेट मसाला, चाय की पत्ती, सोयाबीन साबुन ,बिस्किट ,आधा लीटर तेल था। मनमोहन श्रीवास्तव काजू कहाँ संकट की इस घड़ी में  देश सेवा और मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है इस समय हमे सबकी नजर मदद करनी चाहिये चाहे वो किसी भी धर्म का हो, मनमोहन श्रीवास्तव काजू  ने बताया कि 28 मार्च से ही निरंतर राशन पैकेट बनाकर अपने निजी संसाधन और परिवार के सहयोग से सभी धर्मो के लोगो की सेवा कर रहे हैं।  काजू ने कहा यह कार्य उनकी दैनिक क्रिया में शामिल हो चुका है ,इसमें परिवार में के सभी सदस्य मिलकर प्रतिदिन समान को पैक करते हैं है। उन्होंने कहाँ दूसरे की सेवा करके सुखद अनुभूति होती है। उन्होंने बताया कि बस्ती शहर के अलग-अलग मोहल्ले से लोग सभी धर्म के लोग खाद्य सामग्री लेने आते है, और सबकी एक समान बिना भेदभाव के सेवा की जाती है जिन्हें राशन सामग्री का पैकेट दिया निरन्तर दिया जा सकता रहा है। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहाँ सामर्थ अनुसार समय समय पर लोगो की यथासंभव  मदद निस्वार्थ करता रहूंगा।


Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
भौतिकवादी दौर में मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है कविता एवं साहित्य – प्रमोद कुमार
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image