बस्ती 22 मई 2020 स०वि०, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति के धोबी समाज के बेरोजगार व्यक्तियों को लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग के लिए वित्तीय सुविधा दी जाएगी।उक्त जानकारी सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने दी है। उन्होंने बताया कि लॉन्ड्री के लिए रू० 216000 प्राप्त कर सकते हैं। इसमें से रू०10000 अनुदान तथा शेष धनराशि ब्याज मुक्त लोन होगा।जिसकी अदायगी 5 वर्ष में करनी होगी। इसके लिए विकास भवन स्थित निगम के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
लान्डरी हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध, पात्र व्यक्ति आवेदन करे :- सीडीओ