लाक डाउन में चौकी में मंदबुद्धि लड़के से डांस कराया,वीडियो वायरल होते ही हुई कार्रवाई,देखे वीडियो


 इटावा। इटावा में पुलिस की शर्मनाक हरकत के दो अलग-अलग वीडियो सामने आए। पहला मामला पुलिस चौकी के अंदर मंदबुद्धि युवक से सपना चौधरी के गानों पर डांस करवाने और दूसरा मामला बलरई थाने के ग्राम बीबामऊ में मंदबुद्धि युवक बेरहमी से पिटाई करने का। युवक सिपाही से रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन सिपाही को दया नहीं आई और वो युवक के सीने पर पैर रखकर उसे पीटता रहा। दोनों ही घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है।


देखे वीडियो


https://youtu.be/VjlsvoltDC8


लॉकडाउन में इटावा की एक पुलिस चौकी में सपना चौधरी के गाने पर एक मंदबुद्धि युवक से पुलिस ने चौकी में ड्यूटी के दौरान जमकर ठुमके लगवाए। चौकी में मौजूद चौकी प्रभारी विश्वनाथ मिश्रा के साथ महिला आरक्षी संजना सहित पुलिस स्टाफ ने सपना के गाने पर नाच रहे व्यक्ति के डांस का लुत्फ उठाया। साथ ही व्यक्ति के डांस का वीडियो भी बनाती नजर आई। इटावा पुलिस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है। वायरल इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी सिटी रामयश सिंह ने चौकी में डांस के वीडियो वायरल पर सीओ सदर को जांच सौंपी है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि अनुसाशनहीनता को लेकर चौकी इंचार्ज विश्वनाथ मिश्रा को पुलिस लाइन स्थान्तरित कर दिया गया है।


उधर, बीबामऊ गांव के रहने वाले मंदबुद्धि युवक को 1 अप्रैल की सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच गांव में सिपाही ने जमीन पर गिराकर उसके सीने पर लात रखकर डंडों से पीटा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने सिपाही को निलंबित कर ही दिया, लेकिन अभी यह मामला शांत होता नहीं दिख रहा है। युवक के परिजनों का आरोप है कि गांव के प्रधान रामकुमार पाल ने पुलिस से कहकर उनके बेटे की पिटाई करवा दी, क्योंकि उसने प्रधान को गुंडा बोल दिया था।