कोरोना से बचाव हेतु उचितदर विक्रेताओं हेतु 1371 साबुन (लाइफब्वाॅय)एवं1400सेनेटाइजर दिया गया:-रमन मिश्रा डीएसओ


बस्ती। कोरोना महामारी के दौरान राशन कार्डधारको को खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु


माह मे दो चरणो में खाद्यान्न का वितरण उचित दर विक्रेताआ के माध्यम से कराया जा रहा है। आवश्यक 
वस्तुओं के वितरण के समय कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शासन व जिलाधिकारी के स्तर से दिये गये 
निर्देशो के अनुक्रम में भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा जनपद बस्ती मे  उचितदर विक्रेताओं हेतु 1371 साबुन (लाइफब्वाॅय) उपलब्ध कराया गया है एवं संक्रमण से बचाव हेतु पेट्रोलियम एसोसिएशन व एलपीजी डीलर बस्ती द्वारा कुल-1400 सेनेटाइजर दिया गया है। भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन द्वारा उपलब्ध कराये गये। 


साबुन एवं पेट्रोलियम एसोसिएशन व एलपीजी डीलर बस्ती द्वारा दिये गये हैण्ड सेन ेटाइजर को जनपद में 
कार्यरत समस्त उचितदर विक्रेताओं को उपलब्ध कराते हुए निर्देश दिये गये है कि राशन कार्डधारकों के हाथ 
को साबुन से अच्छी तरह धुलवान े के बाद ही उनसे ई-पास मशीन पर अंगूठा लगवाकर खाद्यान्न उपलब्ध 
कराया जाये तथा सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए ई-पास मशीन के फिंगर स्कैन के स्थान को लगातार सेनेटाइज करते रहे जिससे संक्रमण से बचाव करते हुए खाद्यान्न का वितरण किया जा सके।


Popular posts
भौतिकवादी दौर में मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है कविता एवं साहित्य – प्रमोद कुमार
Image
हक़ीक़त की दुनिया आंखें खोल कर देखो – तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image