ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन की ओर से अधिवक्ताओं को मास्क व सेनेटाइजर बांटे गए,नियमित प्रयोग करने की अपील की

बस्तीः स्वास्थ्य जागरूकता एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रहे ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन की ओर से अधिवक्ताओं को मास्क व सेनेटाइजर बांटा। फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष अपूर्व शुक्ला ने कहा की अधिवक्ता जागरूक तबका है, इनके संपर्क में सभी वर्गो के लोग आते हैं। ज्यादातर लोग अधिवक्ताओं की राय मानते हैं ऐसे में अपने रोजमर्रा की जिम्मेदारियों के साथ यदि अधिवक्ता लोगों को जागरूक करना शुरू कर दे तो लोगों को संक्रमण से बचाना और आसान हो जायेगा।

अपूर्व ने अधिवक्ताओं से सेनेटाइजर और मास्क का नियमित प्रयोग करने की अपील करते हुये दूसरों को भी प्रेरित करने का आग्रह किया। फाउण्डेशन के चेयरमैन एवं रेडक्रास ट्रेनर रंजीत श्रीवास्तव ने कहा करीब दो महीने तक हाटस्पाट जोन में रह रहे मिल्लतनगर और गिदही खुर्द मोहल्ले के लोगों को आज राहत मिली है। ये मोहल्ले अब ग्रीन जोन घोषित किये गये हैं। इसके लिये मोहल्ले के लोगों के धैर्य और संयम की तारीफ करनी चाहिये। उन्होने इसके लिये जिला प्रशासन की बेहतर मॉनीटरिंग को जिम्मेदार बताते हुये जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन को बधाई दिया है। रणविजय सिंह, एलके पाण्डेय, प्रतीक भाटिया आदि का योगदान रहा।