बस्तीः स्वास्थ्य जागरूकता व समाजसेवा के क्षत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रही सामाजिक संस्था ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन की ओर से शहरी क्षेत्र में स्थित पैथालोजी संचालकों और सहायकों को मास्क और सेनेटाइजर बांटे गये। चेयरमैन रंजीत श्रीवास्तव एवं जिलाध्यक्ष अपूर्व शुक्ला स्वयं पैथालोजी केन्द्रों पर पहुंचे, प्रोटोकाल की जानकारी दी और वहां मौजूद लोगों को जागरूक किया। रंजीत श्रीवास्तव ने कहा संक्रमण की दृष्टि से पैथालोजी संचालकों को बेहद सजग रहने की जरूरत है। जांच करते समय रोगियों के साथ दो गज की दूरी बनाये रखना बिलकुल सभव नही है ऐसे में अन्य सभी सुरक्षा उपायों को अपनाया जाना जरूरी है।
ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेश संस्था ने शहरी क्षेत्र में स्थित पैथालोजी संचालकों और सहायकों को मास्क और सेनेटाइजर बांटे