नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से मरीजों की संख्या बढ़कर 35 हजार के पार हो गई है. बीते 24 घंटों में 1993 संक्रमित बढ़े हैं और 73 की मौत हुई है. इस संक्रमण से मरीजों का रिकवरी रेट भी 25.37% हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी.
अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना के अब तक 35043 मामले सामने आए हैं. 8889 मरीज ठीक हुए हैं. इस महामारी से अब तक 1147 की मौत हुई है. 25007 मरीजों का इलाज जारी है. पिछले 24 घंटे में 73 लोगों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सख्त निगरानी जरूरी है. देश के सभी जिलों को 3 जोन मे बांटा गया है. सभी को मास्क पहनना चाहिये. फोन मे आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें. फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन करें.
सरकार ने फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को अपने गृह राज्य में वापस जाने की अनुमति दे दी है. गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन के जरिये भी फंसे हुए लोगों की आवाजाही के लिए निर्देश दिया है. राज्य सरकारें और रेल मंत्रालय ये आवाजाही सुनिश्चित करेंगे.
केंद्र सरकार के अर्धसैनिक बल कोरोना महामारी के दौर में देशभर में बड़ी मदद लोगों तक पहुंचा रहे हैं. सीआरपीएफ ने दिल्ली से लेकर दंतेवाड़ा तक लोगों को मदद पहुंचाई है रायपुर में एक लाख किलो चावल भी वितरित किए हैं. इसके साथ ही टेलीमेडिसिन की सुविधा भी लोगों के लिए प्रदान कर रहा है.
इसी तरह सशस्त्र सीमा बल नेपाल भारत सीमा पर फंसे लोगों को मुसीबत में मदद पहुंचा रहा है. साथ ही सीआईएसफ बीएसएफ भी बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में लोगों को अपने अपने तरीके से मदद मुहैया करा रहे हैं.