बस्ती(उ.प्र.) ―बस्ती 14 मई 2020 सू०वि०, जनपद में गलाघोटू बीमारी से बचाव के लिए पशुओं में एच.यस. टीकाकरण कराया जा रहा है। दिनांक 13 मई तक 2005 पशुओं में यह टीकाकरण कराया गया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी। उन्होंने बताया कि यह टीकाकरण अभियान 12 मई से शुरू हुआ है जो 30 जून तक चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बरसात से पूर्व पशुओं में गलाघोटू जैसी बीमारी से बचाव के लिए यह टीकाकरण महत्वपूर्ण होता है। इसके लिए सभी पशु चिकित्साधिकारियों तथा पशुधन प्रसार अधिकारियों को रोस्टर बनाकर जिले के सभी पशुओं का टीकाकरण कराने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने सभी पशु पालकों से अपील किया है कि बीमारी से बचाव के लिए वह अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराएं।
डीएम ने की अपील,गलाघोंटू रोग बचाव के लिए वह अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराएं,अबतक2005पशुओं का हुआ टीकाकरण