बस्ती 22 मई 2020 सू०वि०, कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन की अवधि में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना अति आवश्यक है। इसलिए ईद के अवसर पर सभी से अनुरोध है कि वह अपने-अपने घरों में ही नमाज पढ़ें। उक्त विचार जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने व्यक्त किया। वे पुलिस लाइन सभागार में जिला शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इसमें जिले के संभ्रांत लोगों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना, हाथों को नियमित रूप से धोना तथा शारीरिक दूरी बनाए रखने का पालन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह बहुत ही खुशी और उल्लास का अवसर है,बहुत बड़ा पर्व है त्यौहार हैं, लेकिन सामाजिक हित में हमें कोरोना वायरस के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इस दौरान विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति, साफ- सफाई की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के दौरान कपडे, किराना की दुकान, फल, सब्जी आदि की दुकानों का खोलने का दिन और समय निर्धारित कर दिया गया है। सभी व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामान ले सकते हैं। प्रत्येक दिन प्रातः 7:00 बजे से शाम को 7:00 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि ईद के त्यौहार पर सभी स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें यही कामना है। इसको बनाए रखने में हम सबका सक्रिय योगदान है। कोरोना वायरस के कारण जो स्थिति बनी है, उसको ध्यान में रखते हुए त्यौहार मनाए और एक दूसरे को शुभकामनाएं दें। किसी प्रकार की समस्या या कठिनाई होने पर तत्काल अधिकारियों को सूचित करें।
बैठक में एडीएम रमेश चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज, एसडीम सदर श्रीप्रकाश शुक्ल, सीओ सदर गिरीश सिंह तथा विभागीय अधिकारीगण एवं जिले के संभ्रांत नागरिक, सोहेल अहमद, मुमताज, शकील अहमद, मेहंदी हसन, एसए साजिद, फैयाज अहमद, कमाल अहमद,मोहम्मद वसीम खान, तसव्वर हुसैन,जावेद अख्तर, हमीदुल्लाह, एजाज अहमद, अयाजअहमद,मौलाना मोहम्मद अयूब, तनवीर खान, मोहम्मद सिद्दीक ,सैयद जफर अहमद आदि उपस्थित रहे।