युवक ने पिता की तेरहवीं के जुटाए एक लाख रुपए कोविंद केयर फंड में दान किए


भदोही। कोरोना वायरस को हराने के लिए भारत में हर संभव कोशिश जारी है। आम से लेकर खास आदमी इस जंग में अपना-अपना योगदान दे रहा है। ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के भदोही में देखने को मिला, जहां बेटों ने अपने मृतक पिता की तेरहवीं संस्कार को स्थगित कर उसमें खर्च होने वाले एक लाख रुपए की राशि को यूपी कोविड रिलीफ फंड में दान कर दिया। बेटों ने एक लाख रुपए का चेक जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद को सौंप दिया है। किसान के बेटे ने लोगों से अपील की है कि वे लोग जो इस वक्त शुभ कार्यक्रमों में पैसे खर्च कर रहे हैं वे उन पैसों को देश और मानव हित में दान करें, जिससे सरकार कोरोना वायरस की रोकधाम और बचाव के लिए और मजबूती से लड़ सके।


सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखते हुए स्थगित की तेरहवीं
भदोही जनपद के कठौता गांव में रहने वाले रमेश चंद्र मिश्र के पिता रामकृष्ण मिश्र का निधन हो गया था। पिता के निधन के बाद रमेश चंद्र मिश्र ने अपने पूरे परिवार के साथ बातचीत की और सोशल डिस्टैंसिंग को ध्यान में रखते हुए अपने पिता की तेरहवीं संस्कार को स्थगित कर दिया। साथ ही लोगों की मदद के लिए उन्होंने तेरहवीं संस्कार में खर्च होने वाले रुपए को कोरोना से जंग के लिए दान करने का फैसला लिया। रमेश ने डीएम राजेंद्र प्रसाद को फोन कर एक लाख रुपए दान देने की बात कही थी। डीएम और पुलिस अधीक्षक किसान के घर खुद पहुंचे। यहां रमेश चंद्र मिश्र ने डीएम राजेंद्र प्रसाद को एक लाख रुपए का चेक सौंप दिया। जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद और पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने किसान के इस कदम को जमकर सराहा है।


उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बुधवार शाम तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक कुल 343 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। गुरुवार को 19 नए मामले सामने आए। यानि अब प्रदेश में 362 कोरोना सं​क्रमित मामले हो गए हैं। प्रदेश में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। बस्ती, मेरठ, वाराणसी और आगरा में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से एक-एक लोगों की मौत हुई है। कोरोना से जुड़ी कोई जानकारी लेने या देने के लिए हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046 पर फोन किया जा सकता है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश ने अपना हेल्पलाइन नंबर जारी किया हुआ है। यूपी के लोग कोरोना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए 18001805145 पर कॉल कर सकते हैं।


Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image