वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सांसद हरीश द्विवेदी ने बस्ती लोकसभा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, नगर पंचायत व पालिका अध्यक्षों, सभासदों से संवाद किया


 बस्ती। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सांसद हरीश द्विवेदी ने बस्ती लोकसभा क्षेत्र के समस्त ब्लाकों के विभिन्न ग्राम प्रधानों, नगर पंचायत व पालिका अध्यक्षों एवं सभासदों से संवाद करके कोरोना संक्रमण से बचाव के जमीनी हकीकत का जायजा लिया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि मोदी योगी सरकार ने जनता की जरूरतों की पूर्ति के अहम कदम उठाकर बड़ा उदाहरण पेश किया है।


सांसद हरीश द्विवेदी की ओर से प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि सांसद हरीश द्विवेदी लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने कुशल नेतृत्व की बदौलत पूरे लोकसभा क्षेत्र की जनता की चिंता कर रहे हैं। इसीक्रम में सांसद लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न आयामों के माध्यम से लगातार जन जन के संपर्क में हैं। सोमवार सांसद हरीश द्विवेदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में ग्राम प्रधानों एवं नगर पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से बात करके गांव के लोगों को कोरोना से बचाव की अहम जिम्मेदारी दी। कहा कि ग्राम पंचायतें जनता की सबसे करीब कड़ी हैं। ऐसे में ग्राम प्रधान यह सोचकर कोई निर्णय न करें कि जनता नाराज हो जाएगी। यह तय करें कि ग्राम वासी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कृषि कार्यों को संपन्न करें। गांव में कोई जरूरतमंद भूखा न सोए इसका ख्याल रखें। कहा कि पंचायत सरकार का महत्वपूर्ण अंग है। गांव में बाहर से आये लोगों को क्वारन्टीन करने में किसी प्रकार के भेदभाव व पक्षपात से बचने का अपील किया। गांव में शत प्रतिशत सेनेट्रैजेशन कराने का आग्रह किया। सांसद ने प्रधानों से कहा कि कोरोना के जंग में जनप्रतिनिधि और शासन प्रशासन के लोग आपके कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हैं। आप सभी मानवता के लिए सेवा भाव से कार्य करके अपने को बेहतर जनसेवक साबित कर सकते हैं।
संवाद के दौरान सांसद हरीश द्विवेदी ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्कर मिश्र, चेयरमैन हरैया राजेंद्र गुप्त, रुधौली धीरसेन निषाद, बनकटी वेदकला, बभनान मुहम्मद सईद, ग्राम प्रधान अमित सिंह, श्रवन तिवारी, अनिल सिंह, अजीत सोनी, केपी सिंह, परमहंस शुक्ल, श्याम चरण शुक्ल, धर्मेन्द्र चौहान, अरुण शुक्ल, बिन्दु यादव, महेन्द्र प्रताप सिंह, छोटेलाल चौधरी, जयप्रकाश पाण्डेय, महेश सिंह, कन्हैया जायसवाल, सनातन गौड़, संतोष चौधरी से बातचीत कर उनके ग्रामवासियों का हाल चाल लिया। साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वीडियो कांफ्रेंसिंग भावेश पांडेय, बृजभूषण पांडेय, राजेश पाल चौधरी, राकेश शर्मा, नितेश शर्मा, अमृत कुमार वर्मा ने सहयोग किया।