सेमरियावां (संतकबीरनगर)। दुधारा थाना क्षेत्र के गांव सेमरियावां टोला ककरहवां मे एक नाबालिक बालिका के साथ उसी के गांव के एक युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित माता की तहरीर पर दुधारा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है । मामले मे अग्रिम कार्यवाही करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी को न्यायालय के लिए रवाना कर दिया गया।
दुधारा थाना क्षेत्र के गांव सेमरियावां टोला ककरहवां में दिनांक 24/04/20 की रात लगभग 8:00 बजे 12 वर्षीय बालिका शौच के लिए गांव के सिवान में गई थी जहां पर पहले से ताक में बैठे जमुना पुत्र प्रेमदास निवासी सेमरियावां टोला काकरावां थाना दुधारा जनपद संत कबीर नगर ने नाबालिग बालिका के साथ विश्वकर्म कर मौके से फरार हो गया। बालिका ने वापस आकर अपनी माता को आपबीती बताई जिस पर पीड़ित माता ने दुधारा थाना प्रभारी श्री प्रकाश यादव को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए मामले में न्याय की गुहार लगाई है । मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आरोपी की तलाश मे थी कि मुखबिर की सूचना पर उ,नि, हरीकृष्ण सिंह हमराही कांस्टेबल सिकंदर गुप्ता के 25 तारीख कि सुबह 10: बजे आरोपी को इस्लामाबाद तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। मामले में अग्रीम कार्यवाही करते हुए मु,अ,सं, 114 / 20 धारा 354 खा भा दं व 7 / 8 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा हिरासत मे लिए गए आरोपी को न्यायालय के लिए रवाना कर दिया गया।
रिपोर्ट, मुकेश श्रीवास्तव