समाजसेवी तेज प्रताप सिंह सड्डू और समाज सेविका सिंपी सिंह ने अबतक सैकड़ों लोगो को राहत किट वितरण किया

बस्ती। समाजसेवी तेज प्रताप सिंह सड्डू और समाज सेविका सिंपी सिंह ने सराहनीय कार्य किया है ।
समाज सेविका सिंपी सिह और समाजसेवी तेज प्रताप सिंह सड्डू ने अपने माहरिखावा स्थित आवास से कई दिनों से करीब असहाय लोगो को राहत सामग्री किट मास्क और नगद रुपये भी दिया ।
समाजसेविका सिंपी सिंह ने बताया कि कई दिनों से अपने आवास पर हम राहत सामग्री किट बांट रहे है और आज आपने गांव के आवास पर राहत सामग्री बांटा गया है जिनमे 200 करीब लोगों पर नकद रुपये भी दिया गया है और अभी तक हज़ारो लोग को राशन सामग्री किट बांटा जा चुका है 
सिंपी सिंह ने यह भी बताया कि राशन किट में 5 किलो आलू ,5 किलो आंटा, 5 किलो प्याज , 5 किलो चावल,2 किलो अरहर की दाल, 2 किलो चीनी, 1 सरसो का तेल, 1 पैकट बड़ा बिस्किट ,500 ग्राम लाई कपड़ा धोने का साबुन नहाने का डिटॉल साबुन ,हल्दी 250 हल्दी, मसाला 250, 1 किलो नमक शामिल है