समाजसेवी मनमोहन श्रीवास्तव काजू  ने पुरानी बस्ती छेत्र में 40 लोगो को राशन सामग्री बांटा


बस्ती:- 18 अप्रैल को आयकर के वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी मनमोहन श्रीवास्तव काजू  ने लाकडाउन का पालन करते हुये  मंगल बाजार ,दक्षिण दरवाजा , सुर्ती हट्टा, पांडे बाजार, रोडवेज, जयपुरवा मोहल्ले में 40 जरूरतमंद लोगो को राशन सामग्री का पैकेट दिया जिसमें 5 किलो चावल, 5 किलो आटा ,1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, एक पैकेट नमक,1 पैकेट मसाला, चाय की पत्ती, साबुन ,बिस्किट ,आधा लीटर तेल था। उन्होंने कहाँ संकट की इस घड़ी में  देश सेवा और मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।  ईस्वर भाग्यशाली व्यक्ति को ही सेवा करने का अवसर देता है। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा  यह सहायता व अपने परिवार में अपने माताजी अपने भाई व पत्नी व परिवार के सदस्यों के सहयोग से ही संभव कर पा रहे हैं।विपत्ति के इस समय मे हम देश के सभी नागरिक के साथ खड़े हो यही हमारा धर्म है। मनमोहन श्रीवास्तव काजू  ने बताया कि 28 मार्च से ही निरंतर राशन पैकेट बनाकर अपने निजी संसाधन और परिवार के सहयोग से लोगो की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बस्ती शहर के अलग-अलग मोहल्ले से लोग  खाद्य सामग्री लेने आते है, जिन्हें राशन सामग्री का पैकेट दिया निरन्तर दिया जा सकता रहा है। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहाँ सामर्थ अनुसार समय समय पर लोगो की यथासंभव  मदद करता रहूंगा।