बस्ती। कोरोना जैसे जान लेवा महामारी को परास्त करने के उद्देश्य से जन सहयोग का सिलसिला लगातार जारी है। गुरूवार को सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र कुमार यादव ने राजा बाजार के नागरिकों से धन संग्रह कर 11 हजार एक सौ रूपये का रेड क्रास सोसायटी के नाम से चेक जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन को सौंपा। उनके साथ विमल कुमार पाण्डेय, अजय कुमार जायसवाल आदि शामिल रहे।
जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि कोराना महामारी से बचाव के साथ ही यह भी आवश्यक है कि कोई व्यक्ति दवा या भोजन के अभाव में न मरने पाये। परस्पर सहयोग और जागरूकता से ही इस पर अंकुश लगाया जा सकता है।