रेड जोन घोषित बस्ती में नोडल अधिकारी नियुक्त,23 मरीज थे अब आधे से भी कम हो गए,


 


बस्ती । एक के बाद एक जिले में कुल 23 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद शासन ने जिले को रेड जोन मानते हुए यहां नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी है। ये अधिकारी शनिवार को बस्ती पहुंच गए।
जिले के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव श्रम सुरेश चंद्रा प्रशासनिक, एडी हेल्थ लखनऊ डॉ. जावेद हयात स्वास्थ्य तथा आईजी विजय भूषण की व्यवस्था जानने के लिए दिनभर प्रशासनिक, स्वास्थ्य व पुलिस अधिकारियों की अलग-अलग बैठक कर यहां की तैयारियों व कोविड-19 से लड़ने की योजनाओं का खाका खींचा।


प्रमुख सचिव श्रम सुरेश चंद्रा ने डीएम आशुतोष निरंजन, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका व एडीएम रमेश चंद्र के साथ बैठक की, जबकि आईजी आशुतोष ने एसपी हेमराज मीणा व अन्य अधिकारियों से बातचीत की।


एडी हेल्थ लखनऊ डॉ. हयात ने सीएमओ डॉ. जेपी त्रिपाठी, नोडल अधिकारी डॉ. फख्रेयार, डॉ. सीएल कन्नौजिया व कोरोना की जंग में लगाए गए अन्य चिकित्सकों से बातचीत की। तीनों अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया।


सीएमओ कार्यालय पहुंचे एडी हेल्थ डॉ. हयात ने बताया कि नोडल अधिकारियों की टीम यहां के हालात को नियंत्रित करने के लिए हर संभव कदम उठाएगी। संक्रमितों की खोज के लिए तंत्र लगातार प्रयासरत है। स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को और धारदार बनाने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जाएंगे।


आज तक 13 मरीज ठीक होकर घर भेजे गए अब आधे से भी कम मरीज सीएचसी मुंडरेवा में है