राजा लक्ष्मेश्वर सिंह की जयंती के अवसर पर लाक डाउन से पीड़ित गरीबों में 500 राहत किट वितरित होंगे;-राजा ऐश्वर्य राज सिंह


 बस्ती:-राजा लक्ष्मेश्वर सिंह जी ने उच्च शिक्षा ग्रहण कर तथा उच्च खेल प्रतिभा होने पर भी खेती को ही अपना व्यवसाय बनाया क्योंकि उनका स्वप्न था कि वे इतना अनाज पैदा करें कि बस्ती में कोई भूखा न सोये।



         उनके इसी स्वप्न को क्रियान्वित करने के प्रयास में 18 अप्रैल उनके जन्म दिवस के अवसर पर उनके पुत्र राजा ऐश्वर्य राज सिंह, उनके द्वारा प्रारम्भ की गई खेती से उत्पन्न अन्न हम उन लोगों तक पहुंचाने का कार्य करने का प्रयास कर रहे है जो लाक डाउन के कारण इस कठिन परिस्थिति में दुख का सामना कर रहे हैं। इस अवसर पर उनके द्वारा लगभग 50 क्विंटल अन्न (आटा, चावल, आलू, प्याज, सोयाबीन व तेल), 500 पैकेट में वितरित किया जाएगा।



          ज्ञात हो हो विगत दिनों में राज भवन में हुई मीटिंग में निर्णय लिया गया था कि राजा लक्ष्मेश्वर सिंह के जन्म दिवस पर कई कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूली बच्चो,कवियों साहित्यकारों,एवं जरूरतमंदो को पुरस्कृत/सहायता प्रदान करने के साथ ही लोगो की भलाई हेतु कई कार्य किए जाएंगे,परन्तु कोरोनावायरस की आपदा के कारण उक्त कार्यों को पोस्टपोन कर कोरोनासे उत्पन्न बिकट परिस्थितियों में ग्रसित लोगो की खाने पीने की दिक्कतों को यथा संभव प्रयास किया जाएगा