पूर्वांचल राज्य हिन्दू महासभा ने बड़े बन चौराहे पर भूखे लोगो को भोजन कराया


पूर्वांचल राज्य हिन्दू महासभा ने बढाया हाथ ,बडेवन चौराहे पर राहगीरों एवं जरूरतमंदों को कराया भोजन


बस्ती, । पूर्वांचल राज्य हिन्दू महासभा की ओर से राष्ट्रीय महासचिव  नन्दीश्वर दत्त ओझा के संयोजन में बाहर से आ रहे पैदल यात्रियों को भोजन का पैकेट दिया। श्री ओझा ने कहा कि विषम परिस्थितियों में जरूरमंदों की मदद करना ही सच्ची मानवसेवा है। कोरोना संक्रमण से देश को बचाने के लिये घोषित लॉकडाउन के दौरान सामाजिक संगठनों का योगदान महत्वपूर्ण है। ऐसे हालातों में मिलजुलकर ही चुनौतियों का सामना किया जा सकता है। 


पूर्वांचल राज्य महासभा की ओर से अब तक पलायन कर आ रहे तमाम यात्रियों की मदद की गयी है। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभयदेव शुक्ल तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इन्द्र प्रकाश शुक्ल ने कहा कि हाईवे पर सैकड़ों किमी पैदल चलकर आ रहे थके और भूखे यात्रियों को भोजन कराकर आत्म संतृष्टि मिल रही है। जब तक पलायन कर यात्रियों का आवागमन जारी रहेगा तब तक महासभा की ओर से योगदान जारी रहेंगा। भोजन का पैकेट वितरण करने में प्रदेश अध्यक्ष कोला पांडेय , प्रदेश उपाध्यक्ष रवि चौबे, कृष्ण कुमार गुप्ता, सुनील मिश्र, रवीन्द्र पाण्डेय, अनूप त्रिपाठी, ओरी लाल गुप्ता, लक्ष्मण चौरसिया, मुरली मनोहर शुक्ल आदि का सहयोग रहा।