फर्जी लाइनमैन के विरूद्ध ग्रामीणों ने किया कार्रवाई की मांग,लाइन काट कर जोड़ने के लिए रुपए मांगने का आरोप


बस्ती । दुबौलिया थाना क्षेत्र के पाहीमाफी गांव में एक फर्जी लाइनमैंन द्वारा लोगों का जबरिया बिजली काट देने और रूपया लेकर पुनः जोड़ देने एवं शिकायत करने पर दलित उत्पीड़न का फर्जी मुकदमा दर्ज करा देने की धमकी देने का मामला सामने आया है। गांव के ही कुलदीप मिश्र और अन्य नागरिकों ने दुबौलिया थानाध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक, अधिशासी अभियन्ता पूर्वान्चल विद्युत वितरण खण्ड हर्रैया, उप जिलाधिकारी हर्रैया आदि को पत्र देकर फर्जी लाइन मैंन गांव के ही सुरेश कुमार उर्फ रहेश पुत्र मेहीलाल के विरूद्ध तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग किया है। 


प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से गांव के ही कुलदीप मिश्र ने मांग किया है कि उक्त दोषी फर्जी लाइन मैंन के विरूद्ध तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाय। गांव के ही गौरीशंकर, शिवपूजन, उमापति, राम गोपाल, कृपाशंकर, महेन्द्र कुमार, देवराज, जयशंकर, नीरज कुमार, सूरज मिश्रा, अमित मिश्र, शिवेन्द्र मिश्र, सभाजीत उपाध्याय, शैलेन्द्र कुमार, हरीनाथ यादव, विकास आदि ने शिकायती पत्र देकर सुरेश कुमार उर्फ रहेश  के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग किया है।