नर्सो से अश्लील हरकतें करने वाले जमातियो पर रासुका की तैयारी,योगी ने कहा,इन्हे सबक सिखाएंगे


लखनऊ। गाजियाबाद में तबलीगी जमात के मरीजों द्वारा अस्पताल में नर्सों से अभद्रता किए जाने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपना लिया है। सीएम योगी के आदेश पर आरोपियों पर एनएसए (NSA) के तहत कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। गाजियाबाद की घटना पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये न कानून को मानेंगे, न व्यवस्था को मानेंगे। ये मानवता के दुश्मन हैं। जो इन्होंने महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ किया है, वह जघन्य अपराध है। इन पर रासुका (एनएसए) लगाया जा रहा है। हम इन्हें छोड़ेंगे नहीं।


इसके साथ ही फैसला लिया गया है कि प्रदेश में जहां भी तबलीगी जमात के लोगों को क्वारंटाइन या आइसोलेशन में रखा गया है, वहां न तो महिला स्वास्थ्यकर्मी की ड्यूटी लगेगी और न ही किसी महिला पुलिसकर्मी की तैनाती होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि क्वारंटाइन के दौरान अगर लोग भागे तो इसके लिए जिले के डीएम, एसएसपी और एसपी की जवाबदेही तय होगी। उन्होंने कहा कि सरकार पूरे लॉकडाउन के दौरान अब हर तरह की सख्ती कर रही है।


बता दें, तबलीगी जमात के लोगों की डॉक्टरों पर थूकने और उनके बदसलूकी खबरों के बाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में इन जमातियों की बेहद शर्मनाक हरकत सामने आई है। गाजियाबाद सीएमओ ने गुरुवार शाम जिले के डीएम से क्वॉरंटाइन सेंटर में रह रहे तबलीगी जमात के लोगों की शिकायत की थी। सीएमओ ने कहा है कि एमएमजी हॉस्पिटल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में तबलीगी जमात के लोग बिना पैंट के नंगे घूम रहे हैं और वॉर्ड में गंदे व अश्लील गाने सुन रहे हैं। स्टाफ नर्सों और कर्मचारियों से बीड़ी, सिगरेट की मांग कर रहे हैं। यही नहीं महिला कर्मियों को अश्लील इशारे कर रहे हैं।


नोएडा में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि अभी तक गौतमबुद्धनगर में कोरोना संक्रमित 48 मामले हैं, जिनमें से छह को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।


Popular posts
अंबेडकर नगर, नेहरू युवा केन्द्र द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई,
Image
सपा नेता वृजेश मिश्र ने सोमवार को गरीबों की झोपड़ी, खेत खलिहान तक पहुंचकर उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध कराया
Image
बस्ती:-श्री मती सौम्या अग्रवाल ने कोषागार पहुंच कर जिलाधिकारी पद का लिया चार्ज, देखे वीडियो
Image
कौन थे राजा विक्रमादित्य, जानिए भारत के इस महाप्रतापी राजा के बारे में जिनका साम्राज्य अरब मिस्र तक फैला था
Image
प्रेमी से शादी करने की जिद पूरी न होने से जान देने का प्रयास,गौर पुलिस समझाकर ले आई
Image