मुंबई में फंसे मजदूरों को चोरी-छिपे निजी बस से गोरखपुर लाए जाने की सूचना,आइजी कानून-व्यवस्था ने पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए


गोरखपुर, मुंबई में फंसे मजदूरों को चोरी-छिपे निजी बस से गोरखपुर लाए जाने की सूचना पर आइजी कानून-व्यवस्था ने पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिले में सभी प्रवेश मार्गों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। एसएसपी ने अनधिकृत रूप से किसी भी व्यक्ति या वाहन को जिले में प्रवेश न करने देने का आदेश पुलिस कर्मियों को दिया है।
पहले भी मजदूरों को गोरखपुर ला चुकी है यह बस
आइजी कानून-व्यवस्था ने पत्र भेजकर बताया है कि यह बस पहले भी तीन बार मुंबई से मजदूरों को गोरखपुर पहुंचा चुकी है। मजदूरों से मनमाना किराया भी वसूला जा रहा है। पत्र मिलने के बाद एसएसपी ने जनपद के प्रवेश मार्गों पर पड़ोसी जनपद की सीमा पर लगे बैरियर का दौरा किया है। प्रदेश सरकार ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण रमेश गोकर्ण को मुंबई में फंसे मजदूरों की व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रमुख सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर उन्होंने बताया है कि मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों के रहने-खाने के इंतजाम का फीडबैक लेने के दौरान मुंबई के थाणे से निजी बस से मजदूरों को गोरखपुर ले जाए जाने की सूचना मिली है। प्रत्येक मजदूर से चार हजार रुपये किराये के तौर पर वसूले जा रहे हैं।