मेरठ:-फलो पर थूक लगाकर बेचने के पाचो आरोपी गिरफतार


मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में फलों और लोगों पर थूककर दहशत फैलाने के मामले में पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सभी के कोरोना टेस्ट कराए गए हैं। बता दें, गुरुनानकनगर में कुछ युवकों पर फलों पर थूककर बेचने का आरोप है। वहीं, दूसरी ओर दो युवक नवीन मंडी दिल्ली रोड में अनाधिकृत तरीके से घुसने की कोशिश कर रहे थे। जब गार्ड ने रोकने की कोशिश की तो थूककर फरार होने का प्रयास किया।


गुरुनानकनगर में शनिवार सुबह तीन युवक फलों के ठेले लेकर पहुंचे थे। आरोप है कि इन युवकों ने एक गली में खड़े होकर ठेलों पर रखे फलों पर थूकना शुरू कर दिया। इसके बाद कॉलोनी में फल बेचने के लिए निकल पड़े। मकान की छत पर खड़े एक युवक ने इन युवकों की हरकत देख ली और वीडियो बनाने का प्रयास किया। आसपास के लोगों को इस बारे में बताया। लोगों ने इन तीनों युवकों को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी। तीनों युवकों को कुछ लोगों ने जब बैठा लिया तो इन्होंने लोगों पर भी थूक दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कब्जे में लिया और थाने लाया गया। आरोपियों की पहचान शहादत पुत्र वहाबुद्दीन, इमरान पुत्र शरीफ और सोहाब पुत्र सिराजुद्दीन निवासी केसरगंज के रूप में हुई। इनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इन आरोपियों को एक अलग कमरे में रखा गया।


उधर, दिल्ली रोड स्थित नवीन मंडी के गेट नंबर दो पर शनिवार सुबह दो युवक जबरन मंडी में घुसने लगे। वहां मौजूद गार्ड राजकिशोर ने युवकों को रोका तो आरोपी युवकों ने गार्ड पर थूक दिया और मारपीट करने लगे। आसपास के लोगों ने इन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। एक आरोपी की पहचान फरहान निवासी ततीना गांव परतापुर के रूप में हुई है। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट, संक्रमण फैलाने और लॉकडाउन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की जांच भी कराई जा रही है।