लाक डाउन के उलंघन में105 गिरफ्तार,38 मुकदमें दर्ज,1410 गाड़ियों का चालान,38गाडियां सीज


बस्ती 03 अप्रैल 2020, सू.वि., कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन का पालन न करने पर कुल 105 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी। उन्होने बताया कि आईपीसी की धारा 188 के अन्तर्गत कुल 38 मुकदमें दर्ज किए गये है। इस में 121 अभियुक्त शामिल है।
उन्होने बताया कि जनपद में कुल 91 वैरियर लगाये गये है। कुल 7857 वाहन चेक किए गये तथा 1410 का चालान किया गया। इस दौरान 36 वाहन सीज किए गये।