खलीलाबाद:- बीजेपी विधायक जय चौबे द्वारा अपने आवास पर सैकड़ों लोगो को राशन वितरण किया गया


संतकबीरनगर।कोरोना महामारी को लेकर जहा पूरे देश मे 3 मई तक लॉक डॉउन घोषित है और लोगो को अपने घरों में रहने की अपील की गई है वही इस लायक डॉउन में प्रशासन भी लोगो की मदद कर रही है वही खलीलाबाद के बीजेपी विधायक जय चौबे पूरे जिले में लोगो की मदद के लिए निरंतर प्रयासरत है लोगो के बीच पहुच कर जहा सदर विधायक लोगो की मदद कर रहे है जरूरत मंद लोगो को राशन सामग्री पहुचा रहे है पिछले दिनों भी सदर विधायक जय चौबे ने क्वारन्टीन सेंटरो पर पहुच कर लोगो का हाल जानते हुए लोगो मे राहत सामग्री बाटी थी वही अब सदर विधायक जय चौबे गरीबो के मदद के लिए भी आगे आये है आज सदर विधायक जय चौबे ने अपने आवास पर सैकड़ो लोगो मे सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सैकड़ो लोगो मे राशन का वितरण किया और सदर विधायक जय चौबे ने लोगो से अपील की वह लॉक डॉउन का पूरी तरह से पालन करे भीड़ भाड़ न लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे ताकि इस कोरोना बीमारी से बचा जा सके ।सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि इस बीमारी से बचने का सिर्फ एक ही उपाय है साफ सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग लोगो इसका पालन करे कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा।इस दौरान सतविंदर पाल जज्जी ,अवदेश सिंह,घनश्याम दास विरला, अब्दुल्लाह आदि लोग मौजूद रहे।


(जितेंद्र पाठक)


Popular posts
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
संत कबीर नगर :-क्षत्रिय महासभा के युवा मोर्चा के ज़िला प्रभारी बने श्री शेखर सिंह,समर्थकों में हर्ष
Image
बस्ती :- राजा मैदान कोरोना जांच कैंप,मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा पांच स्वास्थ्य कर्मियों ने स्थानीय लोगों की जांच की
Image
कौन थे राजा विक्रमादित्य, जानिए भारत के इस महाप्रतापी राजा के बारे में जिनका साम्राज्य अरब मिस्र तक फैला था
Image
गाज़ियाबाद,बीजेपी नेता के ऊपर लगा छेड़खानी का आरोप,
Image