केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में लागू होगा 27 फीसदी ओबीसी कोटा


केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में लागू होगा 27 फीसदी ओबीसी कोटा, कमिश्नर ने दी जानकारी
केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya Sangathan) और नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) में ओबीसी के स्टूडेंट्स को 27 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। 27 फीसदी कोटा इस शैक्षणिक सत्र से लागू कर दिया जाएगा। सरकार ने इसके संबंध में पिछले साल दिसंबर में निर्णय लिया था। अब मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय के कमिश्नर को इसे लागू करने का निर्देश दिया है। केंद्रीय विद्यालय संगठन के कमिश्नर आईएएस संतोष कुमार मल ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''एचआरडी के निर्देश के बाद ओबीसी के लिए 27 फीसदी कोटा लागू किया जा रहा है। केवी में एडमिशन के लिए अधिकतर सीटें कक्षा 1 में होती हैं, ऐसे में नए आरक्षण के नियम को यही पर लागू किया जाएगा।'' 


उन्होंने कहा, ''जैसा कि आरक्षण के नियम में बदलाव किया गया है, इसीलिए एडमिशन पोर्टल में भी इसे मॉडिफाई किया जा रहा है। मॉडिफिकेशन का काम आईआईटी बॉम्बे कर रहा है।'' 


वर्तमान प्रवेश नीति के अनुसार, देश भर में सभी केवी में 40 से अधिक सीटें भरने के लिए आरटीई (शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के तहत 25 फीसदी कोटा, अनुसूचित जाति के लिए 15 फीसदी कोटा और अनुसूचित जनजाति के लिए 7.5 फीदी कोटा है। 3 फीसदी कोटा निःशक्तजन के लिए है। इनके अलावा प्रायोजन एजेंसी जैसे रक्षा, रेलवे, सार्वजनिक कंपनियों आदि की सिफारिश से 5 सीटें भरी जाती हैं। 


आपको बता दें कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग समेत कई संगठनों ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से केंद्रीय विद्यालय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय में ओबीसी आरक्षण लागू करने का अनुरोध किया था। जिसके बाद एचआरडी ने ओबीसी के लिए 27 फीसदी कोटा लागू करने का निर्णय लिया।


Popular posts
बस्ती :- गाली गलौज देने पर बड़े भाई ने कुदाल से की छोटे भाई की हत्या, हत्यारोंपी फरार, तलाश जारी
Image
सपा के सिद्धार्थ ने जरूरतमंदो को दिया सहयोग, कोरोना को लेकर सरकार से सतर्कता की मांग,प्रवासियों की जांच जरूर करावे
Image
प्रेमी से शादी करने की जिद पूरी न होने से जान देने का प्रयास,गौर पुलिस समझाकर ले आई
Image
सपा नेता वृजेश मिश्र ने सोमवार को गरीबों की झोपड़ी, खेत खलिहान तक पहुंचकर उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध कराया
Image
बस्ती:-श्री मती सौम्या अग्रवाल ने कोषागार पहुंच कर जिलाधिकारी पद का लिया चार्ज, देखे वीडियो
Image