गाइडेंस एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में गरीबों व असहायो को राहत किट बांटे गए


सेमरियावां,संतकबीरनगर। चीन के वुहान शहर से आया कोरोना वायरस आज लगभग 203 देशों में अपना कारनामा दिखा चुका है अन्य देशों के साथ साथ भारत मे भी धीरे धीरे तेजी से अपना पाँव पसारते जा रहा है,इससे बचने के लिए अनेक उपाय प्रयोग किये जा रहे है,इससे बचने के लिये प्रधानमंत्री व सूबे के मुख्य मंत्री द्वारा 30 जून तक लाकडाउन जारी है, ऐसे में गरीबों,असहायों व लाचारों की निःशुल्क सहायता एवं मदद करने के लिये गाइडेंस एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में गरीबों व असहाय की मदद करने के लिए आगे आया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देशन में गाइडेंस एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी की पहल पर जनपद के चार सौ जरूरतमंदों को निःशुल्क राहत सामग्री वितरित करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में महुआरी, प्रसादपुर, मिरवापुर  करही, मूड़ाडीहाखुर्द, उसरा शहीद, बढ़यामाफी, बिगरामीर,  सेमरियावां ,कोहरियावां, देवरिया नासिर, कथक पुरवा आदि गांवों के सैकड़ों जरूरतमंदों में खाद्य सामग्री के किट वितरित किए गए। इस दौरान गाइडेंस एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव निसार अहमद नदवी ने बताया कि वितरण के समय सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा गया। अनावश्यक भीड़ न हो।  इसके मद्देनजर डोर टू डोर राहत सामग्री पहुंचाई गई। उन्होंने बताया कि राहत सामग्री वितरण गरीब, असहाय, मजदूर व बुनकर लोगों को लाक डाउन के चलते हो रही परेशानी में एक छोटी सी मदद है। एक किट में आवश्यक राहत सामग्री दी जा रही है। यह वितरण कार्य लाकडाउन तक जारी रहेगा। इसी क्रम में तौफीक अहमद ने बताया कि लोगों से अपील किया गया कि अनावश्यक घर से बाहर न निकलें, सामाजिक दूरी बनाए रखें, लाकडाउन का पालन कर खुद सुरक्षित रहें। मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान के महीने में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए घर में ही रहकर लॉकडाउन का पालन करें,वैश्विक महामारी से निपटने के लिए इस मुकद्दस महीने में घर में ही रहकर नमाज पढ़ें। जिला व पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। महामारी के अवसर पर इंसानियत और रवादारी का पूरा पूरा सबूत दें और साफ सफाई का ख्याल रखते हुए अपने अपने घरों में ही इबादत में मशगूल रहें। इससे इस महामारी से निपटने में मदद मिलेगी। गरीब लोगों से अपील की गयी कि वह ऐसे में सब्र से काम लें और जिनको अल्लाह ने थोड़ी से वुसअत दिया है तो वह अपने हिसाब से गरीबों की मदद करना अपना कर्तव्य समझें। लेकिन कहीं भी भीड़ का माहौल पैदा करने से बचें।  इस तरह हमारा मानवता का सहयोग  होगा। इस अवसर पर 


अध्यक्ष हदीसुल्लाह, अबरार अहमद,  अतीक अहमद आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।


रिपोर्टः मुकेश श्रीवास्तव