द्वारिकाधीश फाउण्डेशन बस्ती ने भी जरूरतमंदो में राशन आदि वितरित किया


बस्ती । कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रभाव बस्ती में लगातार बढ़ रहा है । जिसके चलते प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों को सील कर दिया है और लोगों की जरूरतें उनके घरों पर ही पूरी की जा रही हैं । लोगों की अनिवार्य आवश्यकता राशन जैसी चीजों के लिए सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी कार्य किये जा रहे हैं । कन्टोनमेन्ट एरिया मनहनडीह में द्वारिकाधीश फाउण्डेशन की तरफ से राशन वितरण किया गया है   


बस्तीशहर में व्यक्ति की मौत के बाद सामने आये कोरोना पाजिटिव के पहले मामले के बाद अब तक कुल तेरह व्यक्ति संक्रमित पाये जा चुके हैं द्वारिकाधीश फाउंडेशन ट्रस्ट के सौजन्य से मनहनडीह गाँव में गरीब रिक्शा चालक सीताराम, प्रदीप आदि को आटा, चावल, तेल, मसाला, नमक आदि राहत सामग्री के रूप में उपलब्ध कराया गया है । द्वारिकाधीश फाउण्डेशन के संचालक बृजबासी लाल शुक्ल ने कहा कि जब पूरी दुनिया संक्रमण के इस भयावह चुनौती से जूझ रही है और लोगों को कोरोना से बचने के घरों में ही रहना जरूरी हो गया है , ऐसे में आम जन की आवश्यकताओं की पूर्ति किया जाना पुनीत कार्य है ।