बस्ती।दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव मे मुखबिर की सूचना पर दुबौलिया पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से दो किलो सत्तर ग्राम गांजा बरामद किया।मुकामी पुलिस ने एनडीपीएस के तहत चालान कर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ललहवा तिराहे के पास से मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर दुबौलिया एस आई विजय कुमार गौतम ,का0 योगेश यादव ,का0 अजीत सिंह यादव की टीम द्वारा वीरु सिंह के पास से झोला मे रखा दो किलो सत्तर ग्राम गांजा बरामद हुआ।