भोजन बनाते समय लगी आग से खाद्यान्न , बर्तन व कपड़े जलकर राख


बस्ती।  कप्तानगंज  थाना क्षेत्र के कौड़ी कोल बुजुर्ग (हरिजन टोला) गांव में  मड़हे में आग लगने से हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।  यह घटना कल 10:00 बजे का है, बेटी के भोजन बनाते समय अचानक आग लग गई, जिससे परिवार खुले आसमान में सोने व रात बिताने पर मजबूर है। कौड़ी कोल बुजुर्ग (हरिजन टोला) गांव में बीती समय कल  बुझावन पुत्र हरखू के  रिहायशी मड़हे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। मड़हा धूधू कर जलने लगा। इस दौरान परिवार के लोग   घर से बाहर निकल कर भागने लगे। इस दौरान परिवार में रखे खाद्यान्न , बर्तन व कपड़े जलकर राख हो गए। इस दौरान गांव के लोगों ने दौड़ कर पानी फेककर किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना की सूचना ग्राम प्रधान महेश चौधरी, और लेखपाल प्रदीप कुमार  पहुंचे घटना की  जांच  किए |(अरूण कुमार)