भावना शर्मा के नेतृत्व में पंख हौसलों की उड़ान संस्था,महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए झुग्गी झोपड़ियों में सैनेट्री पैड वितरण किया


पंख हौसलों की उड़ान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना शर्मा व्दारा कोरोना महामारी से बचने के लिए किये गए लाकडाउन में गरीब और जरूरतमंदों को विभिन्न माध्यमों से सहयोग कर रहीं हैं, 


भावना शर्मा ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन के तहत पंख हौसलों की उड़ान संस्था के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए झुग्गी झोपड़ियों में सैनेट्री पैड वितरण का कार्य किया , भावना शर्मा ने बताया कि हर साल हमारे देश में ना जाने कितनी महिलाएं गंदा कपड़ा प्रयोग करने की वजह से अनेक तरह की बीमारियों से ग्रसित हो जाती है। जिस कारण बहुत सी महिलाओं की  मृत्यु तक हो जाती है। महिलाओं को गंदे कपड़े से होने वाली अनेकों बीमारियों से बचाने के लिए ही संस्था ने यह पहल उठाई है, झुग्गी झोपड़ियों, ग्रामीण क्षेत्रों की असहाय महिलाओं बच्चियों को संस्था द्वारा सेनेटरी पैड वितरण का कार्य करेंगे।



 इसके अलावा भावना शर्मा व्दारा लाकडाउन में न केवल गरीब और जरूरतमंदों को भोजन और राशन वितरण का कार्य कर रहीं हैं साथ ही भोजन के लिए लाकडाउन में परेशान आवारा कुत्तों को भी जगह जगह भोजन कराया जा रहा है, तथा यह काम जारी रहेगा उन्होंने सामाजिक संस्थाओं का भी आव्हान किया कि जो काम प्रशासन व्दारा किये जा रहे हैं उनके अलावा अन्य जो जरूरतें है उनकी तरफ भी ध्यान देने की आवश्यकता है.
इस कार्य में संस्था के सदस्य नेहा अंतल, नीलम राजपूत, सनी बत्रा, चारुल शर्मा, आदि ने सहयोग दिया ।