बस्ती:-राजा ऐश्वर्यराज सिंह ने भी बड़ी संख्या में सेनेटाइजर और मॉस्क की खरीददारी कर जरूरतमंदों को बाटा।


बस्तीः लॉकडाउन पीरियड में जरूतमंदों और गरीबों की मदद करने में राजमहल भी किसी से पीछे नही है। तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं और संस्थाओं के योगदान बे बाद भी मॉस्क और सेनेटाइजर की कमी है। अपने ऊपर कुछ जिम्मेदारी लेते हुये युवा राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राजा ऐश्वर्यराज सिंह ने भी बड़ी संख्या में सेनेटाइजर और मॉस्क की खरीददारी कर जरूरतमंदों को बाटा।




उनके वालेण्टियर्स तीन दिनों से लगातार जरूरतमंदों के पास सीधे पहुंचकर उन्हें मास्क एवं सैनिटायजर्स उपलब्ध करवा रहे है। मीडिया को जारी विज्ञप्ति में उन्होने बताया कि अब तक 1000 मास्क एवं 500 सैनिटायजर्स बांटे जा चुके हैं। जल्द ही कुछ और मास्क एवं सैनिटायजर पुरानी बस्ती तथा आस पास के क्षेत्रों में बांटे जायेंगे। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों को भी मास्क व सैनिटाइजर दिए गए।



 
राजा ऐश्वर्यराज सिंह ने बताया पिछले छह दिनों से जारी इस अभियान के दौरान रालोद के जिलाध्यक्ष राधेश्याम चौधरी ने मुंडेरवा, अजय सिंह आमा, डा. फारूक उबैदुल्लह नगरपालिका क्षेत्र, रहमान ने मिल्ल्तनगर, वकास अहमद ने रानीपुर, राजेश सिंह ने पोखरभितवा, दीपक पांडेय ने गाऊखोर, रवि तिवारी ने खीरीघाट, मोहम्मद तैयब ने बड़ेबन, नबी हुसैन (बब्बू खान) व कमल सोनकर ने राजा मैदान, अतुल सिंह ने महरीपुर, बदरुद्दीन ने बरसायें, विशाल गौड, गणेश की टीम ने महसो, पाकरडाड़, अलगा, राना मनीष सिंह ने चननी, तथा मनीष सिह मोनू ने भेलवल में मास्क एवं सैनिटायजर बांटने में योगदान दिया। सभी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बखूबी किया गया। राजा ऐवर्श्यराज सिंह ने सभी के सहयोग के प्रति आभार जताया है।


Popular posts
सपा के सिद्धार्थ ने जरूरतमंदो को दिया सहयोग, कोरोना को लेकर सरकार से सतर्कता की मांग,प्रवासियों की जांच जरूर करावे
Image
बस्ती :- गाली गलौज देने पर बड़े भाई ने कुदाल से की छोटे भाई की हत्या, हत्यारोंपी फरार, तलाश जारी
Image
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में महिला खाताधारको के खाते में प्राप्त धनराशि पूरे समय जमा रहेंगी,कभी भी निकाले:-मैनेजर
Image
प्रेमी से शादी करने की जिद पूरी न होने से जान देने का प्रयास,गौर पुलिस समझाकर ले आई
Image
बस्ती:-श्री मती सौम्या अग्रवाल ने कोषागार पहुंच कर जिलाधिकारी पद का लिया चार्ज, देखे वीडियो
Image