बस्ती में चार जमतियों और एक मृतक सहित कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हुई, पलास्टिक कांप्लेक्स के पास जमारोह गांव भी सील हुआ



बस्ती । उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। यहां बुधवार को दो जमाती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बस्ती में एक मृतक सहित कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हो गई है।
शहर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के प्लास्टिक कांप्लेक्स स्थित जमोराह गांव में मुंबई के जमात से लौटे दो जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन दोनों को डीएम आशुतोष निरंजन ने मेडिकल कॉलेज में क्वारंटीन कराया था, बुधवार की दोपहर बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में दोनों को  पॉजिटिव पाया गया है। प्रशासन ने आनन-फानन में गांव को सील करा दिया है, यहां आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है, अब शहर सहित जिले में संक्रमितों की संख्या मृतक सहित 18 हो गई है। डीएम आशुतोष निरंजन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिले में अब 18 कोरोना सक्रमित हो चुके हैं, इनमें से एक की मौत हो गई है। इन 18 में चार जमाती हैं।


बता दें कि मंगलवार को भी बस्ती मेडिकल कॉलेज में सप्ताह भर पहले क्वारंटीन दो जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इन दोनों को पिछले दिनों पुलिस ने जमाती बताकर मेडिकल कॉलेज बस्ती में क्वारंटीन कराया था।