बस्ती:-लाक डाउन के कारण जनपद में लोगो की परेशानियों को देखकर एवं वाह्य जनपदों से पैदल चलकर आने वालो के रहने खाने की व्यस्था के लिए जिलाधिकारी बस्ती द्वारा जनपद के होटलों ढाबो को अग्रिम आदेश तक अधिगृहीत करने का निर्णय लिया है जिससे लाक डाउन अवधि में लोगो को क्वारांटन करने में दिक्कत न हो।
मिली जानकारी के अनुसार होटलों में बालाजी प्रकाश, सुयश पैलेस, भव्या पैलेस, एवं अवधेस ढाबा विक्रमजोत को अधिगृहीत करते हुए पत्र जारी कर दिया है
पत्र में गृह मंत्रालय के आदेश संख्या- 40-3/2020डी दिनांक 24/02/2020 का रिफरेंस देते हुए उपरोक्त आदेश का उलंघन,चिकित्सा अनुभाग 5की अधिसूचना संख्या-548/पांच -5/2020 दिनांक24/02/2020 केप्रस्टर 15 में प्रद्दत व्यवस्था के अनुसार भारतीय दण्ड संहिता के (अधिनियम 45 सन 1860)की धारा 188 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा।
बस्ती:- लाक डाउन के चलते जनपद के चार होटल एवं एक ढाबे का जिलाधिकारी ने अधिग्रहण किया,जारी किया आदेश