बस्ती जनपद में लाक डाउन में कोई छूट नहीं मिलेगी,अभी सख्ती से पालन करना होगा:-डीएम बस्ती


बस्ती। शासन व सरकार लॉकडाउन के दूसरे चरण में 20 अप्रैल से कुछ शर्तों के साथ ढिलाई के निर्देश दिए हैं, मगर जिले के लोगों को लॉकडाउन में ढिलाई का इंतजार करना पड़ेेगा। इसका कारण यहां रविवार को फिर तीन नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद प्रशासन ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के संकेत दिए हैं। डीएम आशुतोष निरंजन ने कहा कि अभी लॉकडाउन नहीं खुलेगा। इसका सख्ती से पालन कराया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में लॉकडाउन 21 दिनों के लिए लागू हुआ था। 14 अप्रैल को दूसरे चरण का लॉकडाउन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषित करते हुए इसे तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया। हालांकि सूबे की सरकार ने ऐसे स्थलों पर ढिलाई का निर्देश दिया है, जहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिले हैं, मगर वहां भी शर्त के साथ ढील दी जाएगी। सरकार की शर्तों के हिसाब से अपना जिला संवेदनशील की श्रेणी में है। ऐसे में शर्त के अनुसार यहां लॉक डाउन में ढिलाई नहीं दी जा सकेगी।
डीएम आशुतोष निरंजन ने कहा कि ढिलाई की स्थिति अभी नहीं बन सकी है क्योंकि पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। लॉकडाउन का पालन और सख्ती से कराया जाएगा। इसके लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। सभी घर में रहेंगे तभी कोरोना की जंग जीती जा सकेगी। डीएम ने बताया कि हॉटस्पॉट एरिया में आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंध है। इसका भी सख्ती से पालन कराया जा रहा है। आम जरूरत के सामान उन्हें घर पर ही मिल रहे हैं। ऐसे में किसी को सड़क पर आने की जरूरत नहीं है।


Popular posts
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
राजा लक्छमेश्वर सिंह की स्मृति में राज भवन बस्ती में हुई बैठक, कई कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा
Image
हक़ीक़त की दुनिया आंखें खोल कर देखो – तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
जो भी रेलवे संपत्ति या ट्रेनों में तोड़-फोड़ करेगा, उसे देखते ही गोली मार दी जाये’, रेलवे मंत्रालय
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image