बस्ती:-, अफवाह न फैलाए,पूरा जनपद सील नहीं होगा, जहां पर कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं केवल वही इलाके होंगे सील -जिलाधिकारी


बस्ती ।  जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बस्ती जनपद के समस्त नागरिकों को सूचित करते हुए कहा है कि ऐसी भ्रांति फैलाई जा रही है कि पूरा जनपद सील किया जा रहा है, यह बात बिल्कुल गलत है। केवल जनपद के ऐसे इलाकों को सील किया जा रहा है, जहां से कोरोना पॉजिटिव केस मिले है।इसमें थाना पुरानी बस्ती और कोतवाली के कुछ क्षेत्र सम्मिलित है। 


इसे छोड़कर जनपद के अन्य भागों में लॉक डाउन पूर्व की तरह बना रहेगा।अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।


कोरोना वायरस से बचाव के लिए निम्न 3 स्थान सील रहेंगे 


कोतवाली थाना के मोहल्ला तुरकहिया के कम्पनीबाग से रोडवेज पर जाने वाले मार्ग पर गन्दानाला  ,स्काउट प्रेस गली, कंजड़ गली, राम प्रसाद की  गली ,गल्ला मण्डी, रहेगा सील:डीएम आशुतोष निरंजन


एवीबीपी गली, रेडचिफ शोरूम गली, माली टोला , इंद्रा नगर, से आगे सीतापुर आंख अस्पताल गली से होते बेलवाड़ाडी  चौराहे से तुरकहिया जाने वाली सारी गलियों को भी किया गया सीज:


बेलवाड़ाडी मिल्लतनगर के हरिजन आबादी की गली, रफीक मस्जिद तिराहा, मुन्ना किराना स्टोर से चन्द्रशेखर मास्टर के घर की गली, कृष्ण राज श्रीवास्तव के घर जाने वाली गली भी सील: 


पीसीओ चौराहा से बेलवाड़ाडी वाली गली तक के क्षेत्र को किया गया सील: 


ग्राम गिद्धही खुर्द के बस्ती से मुंडेरवा मार्ग पर सूर्या हॉस्पिटल से आगे सरजू पांडेय के मकान से होते हुए सेराज के घर तक किया गया ।सेराज के घर के पीछे उत्तर पूरब फूलचन्द्र के मकान से होते डॉ0 गिरजेश आर्य में घर तक जाने वाली सारी गलियो को किया गया