बस्ती,आईपीएफ निरीक्षक नरेंद्र यादव के रूप में खाकी भी लड़ रही है कोरोना के खिलाफ जंग


बस्ती। कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण कोरोना योद्धा के रूप में खाकी वर्दीधारी लड़ाई लड़ रहे हैं। ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। परिवार से दूर रहकर भी उनके हौसले में कमी नहीं आ रही है।


      बताते चलें कि रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बस्ती के रेलवे स्टेशन पर तैनात आईपीएफ निरीक्षक नरेंद्र यादव जिनका परिवार राजस्थान के जयपुर में रहता है। वह अपने कर्तव्यों को ध्यान में  रखते हुए कोरोना योद्धा साबित हो रहे हैं। तन मन धन से पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।जिसमें  वह अपने थाने पर तैनात  सारे  जवानों का  हौसला बढ़ाने के साथ-साथ  गरीबों तथा विभिन्न लोगों में भी मास्क तथा भोजन वितरण कर रहे हैं। जयपुर निवासी नरेंद्र यादव का कहना है कि हम अपने कर्तव्यों के प्रति हमेशा सजग हैं और सजग रहेंगे। हमारा पूरा परिवार भी हमारा हौसला बढ़ाता है। और हम फोन से वीडियो कॉलिंग बात करके ही परिवार का हालचाल ले लेते हैं और संतुष्ट हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार का भी कहना है कि आप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करके जनता और सरकार की सेवा कर रहे हैं। और हम लोग जनता और देश हित में घर पर है। हमें आप पर गर्व है।


Popular posts
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
राजा लक्छमेश्वर सिंह की स्मृति में राज भवन बस्ती में हुई बैठक, कई कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा
Image
पर्यावरण जागरूकता स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए– कवि व मंच संचालक डॉ० तारकेश्वर मिश्र
Image
हक़ीक़त की दुनिया आंखें खोल कर देखो – तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image