बस्ती,आईपीएफ निरीक्षक नरेंद्र यादव के रूप में खाकी भी लड़ रही है कोरोना के खिलाफ जंग


बस्ती। कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण कोरोना योद्धा के रूप में खाकी वर्दीधारी लड़ाई लड़ रहे हैं। ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। परिवार से दूर रहकर भी उनके हौसले में कमी नहीं आ रही है।


      बताते चलें कि रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बस्ती के रेलवे स्टेशन पर तैनात आईपीएफ निरीक्षक नरेंद्र यादव जिनका परिवार राजस्थान के जयपुर में रहता है। वह अपने कर्तव्यों को ध्यान में  रखते हुए कोरोना योद्धा साबित हो रहे हैं। तन मन धन से पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।जिसमें  वह अपने थाने पर तैनात  सारे  जवानों का  हौसला बढ़ाने के साथ-साथ  गरीबों तथा विभिन्न लोगों में भी मास्क तथा भोजन वितरण कर रहे हैं। जयपुर निवासी नरेंद्र यादव का कहना है कि हम अपने कर्तव्यों के प्रति हमेशा सजग हैं और सजग रहेंगे। हमारा पूरा परिवार भी हमारा हौसला बढ़ाता है। और हम फोन से वीडियो कॉलिंग बात करके ही परिवार का हालचाल ले लेते हैं और संतुष्ट हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार का भी कहना है कि आप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करके जनता और सरकार की सेवा कर रहे हैं। और हम लोग जनता और देश हित में घर पर है। हमें आप पर गर्व है।