बड़े बन चौकी इंचार्ज की सतर्कता से अनहोनी टली, हॉट स्पॉट से भागे लोगो को पुनः हॉट स्पॉट पहुंचाया


बस्ती ,उत्तर प्रदेश बड़े बन चौकी इंचार्ज  विनोद यादव ने सतर्कता का  परिचय देकर हॉटस्पॉट से निकलकर हवेली खास पहुंचे लोगों को फिर पहुंचाया हॉटस्पॉट


आपको बताते चलें मिल्लत नगर  से सात परिजनों के साथ ससुराल(हवेलियां ख़ास) आयी हसीना को पुलिस ने पुनः मिल्लत नगर पहुँचाया जब किसी का दुर्भाग्य पीछा करता है तो उसकी हालत अमीना खातून पत्नी अली हसन जैसी हो जाती है मिल्लत नगर रहने वाले हसीना खातून की शादी हवेली खास में हुई थी।दो-चार दिनों पूर्व अमीना आपने ससुराल से मायके मिल्लत नगर किसी काम से गई थी फिर वापस नहीं आ सकी तब तक हॉटस्पॉट मिल्लत नगर घोषित हो गया।



वहां से  वह अपने7 परिजनों कर साथ कल रात्रि में 7:30 बजे अपनी बहन फरीन खातून आफरीन चार बच्चे को ले करके वह हवेली खास अपने घर पर आ धमकी 9:30 बजे रात में पहुंचने पर उसके देवर और अन्य परिजनों ने इस पर आपत्ति जताई तो उसने हथ पूर्वक अपना घर बताते हुए रहना चाहा लेकिन चौकी इंचार्ज बड़े वन तुरंत मौके पर पहुंचकर विवेक का प्रयोग करते हुए इन सभी लोगों को गाड़ी में बैठाकर फिर मिल्लत नगर उसी स्थान पर भेज दिया और इस निर्देश के साथ कि जब तक अगला निर्देश या लॉक डाऊन नहीं हट जाता या लाख डाउन समाप्त हो जाता तब तक वहीं रहना है ।


संवाददाता हरि ओम प्रकाश
  


Popular posts
बस्ती राजपरिवार के कार्यक्रम में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ हुए शामिल, दी शुभकामनाएं और आशीर्वाद
Image
राजा लक्छमेश्वर सिंह की स्मृति में राज भवन बस्ती में हुई बैठक, कई कार्यक्रमों की बनी रूपरेखा
Image
शिवाजी के किलों की कहानी बताती है ‘हिन्दवी स्वराज्य दर्शन’ - प्रो. (डॉ) संजय द्विवेदी
Image
विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से विभूषित हुए—कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image