अन्नपूर्णा रसोई की वर्षगांठ पर बटा विशेष पकवान,एक वर्ष पहले उत्साही युवकों ने भूखो को खिलाने का प्रण लिया था


बस्ती। शनिवार को अन्नपूर्णा रसोई के एक वर्ष पूरे हो गए। कुछ उत्साही लोगों ने एक वर्ष पूर्व गरीबों, असहायों,बेसहारा जरूरतमंदों को पकाया भोजन एक स्थान पर बैठाकर खिलाने की जो शुरुआत की वह आज भव्य स्वरूप ले चुका है। करुआ बाबा तिराहा स्थित श्री हनुमान मंदिर परिसर से हुई अन्नपूर्णा रसोई  कोरोना संक्रमण के बीच हुए लॉक डाउन में जरूरतमंदों की उम्मीद बन गई। अन्नपूर्णा रसोई के एक वर्ष पूरा होने पर उससे जुड़े संचालकों, सेवादारों ने कोरोना से जंग जीतने में लगे योद्धाओं के सम्मान और अन्नपूर्णा प्रसाद वितरण के साथ वर्षगाँठ मनाया ।  अन्नपूर्णा रसोई से जुड़े लोग असहायों, वृद्धों ,जरूरतमन्दों की भूख की पीड़ा को कम करने में अपने योगदान को लेकर संतुष्ट हैं।उनका मानना है कि इससे बड़ी   सामाजिक सहयोग से अनवरत संचालित हो रही अन्नपूर्णा रसोई से जुड़े सेवादार जरूरतमंद, बेसहारा लोगों को भोजन उपलब्ध कराने में गर्व महसूस कर रहे हैं। 


अन्नपूर्णा रसोई के एक वर्ष का सफर बिना किसी बाधा के पूर्ण होने पर शनिवार को अपनी नियमित दिनचर्या के दायित्व निर्वहन के साथ शहर के सभी चौराहों पर सेवा दे रहे पुलिस कर्मियों, पत्रकारों, नगरपालिका कर्मचारियों, चिकित्सा कर्मियों को अंगवस्त्र, मास्क, सेनेटाइजर, साबुन, अन्नपूर्णा प्रसाद, पानी के बोतल आदि देकर उनका उत्साह बर्धन किया गया।


Popular posts
श्री रामधारी सिंह दिनकर सम्मान से अलंकृत हुए – शिक्षक कवि तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु *****************
Image
हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं हमारी पहचान भी है – संचालक तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
परशुरामाचार्य पीठाधीश्वर स्वामी श्री सुदर्शन महाराज द्वारा सम्मानित हुए —कवि डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
विश्व रिकॉर्ड में सम्मिलित हुए कवि व मंच संचालक– डॉ० तारकेश्वर मिश्र जिज्ञासु
Image
भौतिकवादी दौर में मानसिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है कविता एवं साहित्य – प्रमोद कुमार
Image