अन्नपूर्णा रसोई की वर्षगांठ कल,होगा महा प्रसाद वितरण :- राघवेन्द्र मिश्रा


समाज के सहयोग से चल रहे अन्नपूर्णा रसोई की वर्षगांठ कल : राघवेन्द्र मिश्रा 


करुआ बाबा हनुमान गढ़ी मंदिर स्टेशन रोड पुरानी बस्ती, स्थित अन्नपूर्णा रसोई जो उन सभी लोगो के लिए भोजन का इंतजाम करती है जो गरीब है, जिनके पास खाने के इंतजाम नही है, या ऐसे लोग जो असहाय जिनको भोजन समय से नही मिल रहा।


अन्नपूर्णा रसोई के संचालक राघवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि अन्नपूर्णा रसोई का शुभारंभ 18 अप्रैल, 2019 दिन बृहस्पतिवार से प्रारंभ किया गया था जो निरंतर चलते हुए एक साल पूरा हो रहा है जिसका कल दिनांक 18 अप्रैल, 2020 दिन शनिवार को वर्षगांठ मनाया जाएगा। संचालक राघवेन्द्र मिश्रा ने यह भी कहा कि यह रसोई किसी एक व्यक्ति से नही बल्कि समाज के सहयोग से चल रहा है, उन सभी पर माँ अन्नपूर्णा की कृपा बनी रहे, जो इस रसोई से जुड़कर अपनी इच्छा से खुलकर अनाज, राशन, मासिक सहयोग, वार्षिक सहयोग आदि किये हैं और लगातार कर भी रहे है। माँ अन्नपूर्णा देवी की कृपा उन विशेष लोगो पर अधिक बनी रहे जिन्होंने इस रसोई में कोरोना वैश्विक महामारी(कोविड-19)के समय में जब सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन है उस समय समाज के उन सहयोगियों की मदद से बस्ती जनपद में उन सभी गरीब, असहाय लोगो को लंच पैकेट दिनांक 26 मार्च, 2020 से लगातार प्रशासन के आदेशानुसार उन जरूरतमंदों को भोजन पहुँचाया जा रहा है। सभी के सहयोग से ही अन्नपूर्णा रसोई इस वैश्विक महामारी विपदा की घड़ी में हजारों परिवारों के लिए जीवन का सहारा बनी है। प्रतिदिन लगभग बस्ती शहर से लेकर दूर दूर गांव तक उन गरीब परिवारों को भोजन के साथ साथ सूखे अनाज सामग्री का पैकेट भी दिलाया जा रहा है और यह तब तक चलता रहेगा, जब तक माँ अन्नपूर्णा की कृपा बनी रहेगी। उन सभी लोगों की विशेष धन्यवाद जिन्होंने बिना स्वार्थ के इस रसोई में मदद की साथ ही बधाई शुभकामनाएं भी, जिनके सहयोग से रसोई का एक वर्ष पूरा हुआ।



धन्यवाद के पात्र प्रशासन, जनप्रतिनिधि, मीडिया का भी, जिन्होंने लॉक डाउन में फसे लोगों  की सूचना हम तक दी, जिससे रसोई उन लोगो तक समय समय से भोजन पहुँचा सका।


आज दोपहर अन्नपूर्णा रसोई परिवार की एक बैठक में यह निर्धारित हुआ कि लॉक डाउन को देखते हुए कल वर्षगाँठ के अवसर पर व्यापक स्तर पर प्रसाद का वितरण किया जायेगा। 


माँ अन्नपूर्णा की कृपा सभी लोगों पर बनी रहे।


🙏अन्नपूर्णा रसोई परिवार, हनुमान गढ़ी मंदिर स्टेशन रोड पुरानी बस्ती।