आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र. के अध्यक्ष विनोद के नेतृत्व में कोटेदारों ने जिलाधिकारी को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा


बस्ती । आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र. के अध्यक्ष विनोद भाई के नेतृत्व में राशन कोटेदारों के एक  प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन को 6 सूत्रीय ज्ञापन देकर समस्याओं के निस्तारण का आग्रह किया।


ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना संकट तक मशीन से वितरण बंद कराकर सम्पूर्ण खाद्यान्न का माह में एक बार ही वितरण कराने के साथ ही कोटेदारों के परिवार का 50 लाख रूपये का बीमा कराते हुये घटतौली को बंद कराया जाय। पर्यवेक्षणीय     अधिकारी की देख रेख में वितरण के कारण प्रमाण-पत्र की आवश्यकता समाप्त किया जाय और बैंको में चालान जमा करने एवं उठान की प्रक्रिया में पुलिस का उत्पीड़न बंद कराया जाय। 
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में शिवशंकर, अनवर हुसेन, रामराज चौधरी, पवन कुमार, ओम प्रकाश सिंह, वीरेन्द्र शुक्ल, जवाहिरलाल, राहुल चौहान, धु्रवचन्द्र  चौधरी, जितेन्द्र, रामदत्त वर्मा आदि राशन कोटेदार एवं एसोसिएशन पदाधिकारी शामिल रहे।