रणवीर से बोलीं कटरीना मेरे ब्रांड की लगाओ लिपस्ट‍िक


रोहित शेट्टी की अगली फिल्म सूर्यवंशी का ट्रेलर ऑनलाइन रिलीज हो गया है. रिलीज के साथ ही ट्रेलर यूट्यूब पर नंबर 1 ट्रेंडिंग में पहुंच गया है. ट्रेलर में सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी की तिकड़ी नजर आएगी यानी फिल्म में अजय देवगन, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार दुश्मनों की छुट्टी करेंगे. सूर्यवंशी के डायरेक्टर रोहित शेट्टी हैं और इसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है.


ट्रेलर रिलीज इवेंट में अजय देवगन, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह पहुंचे थे. यहां सभी खूब कॉमेडी भी की. सूर्यवंशी की लीड एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी यहां मौजूद थीं. कटरीना कैफ ने हाल ही में अपना ब्रांड Kay लॉन्च किया है. कटरीना कैफ ने मौका पाते ही रणवीर सिंह से पूछा कि वह उनके ब्रांड की लिप्सटिक क्यों नहीं इस्तेमाल करते? रणवीर सिंह ने इसका जवाब दिया, 'मुझे पैसे Nivea दे रहा है मैडम. जिस दिन मेरा चेक Kay काटेगा, मैं Kay लगा लूंगा.' रणवीर सिंह का ये जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे.


सूर्यवंशी का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब एक फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह नजर आएं तो दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ जाता है. फिल्म के ट्रेलर को ऐसी ही प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर भी मिली हैं. लोगों ने रिलीज से पहले ही इसे हिट बता दिया है. यूजर्स ने तो फिल्म की कमाई 200 के पार तक बता दी है.


रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी का ट्रेलर 4.15 मिनट लंबा है. इसलिए ट्रेलर बीच में थोड़ा बोझिल भी हो जाता है. मगर ट्रेलर खत्म होने से पहले ऐसा सीक्वेंस आता है जो दर्शकों में रोमांच पैदा कर देता है. दरअसल, ट्रेलर के आखिरी में सिंघम अजय देवगन की जबरदस्त एंट्री होती है. फिल्म सूर्यवंशी 24 मार्च को रिलीज होगी


Popular posts
बस्ती :- गाली गलौज देने पर बड़े भाई ने कुदाल से की छोटे भाई की हत्या, हत्यारोंपी फरार, तलाश जारी
Image
सपा नेता वृजेश मिश्र ने सोमवार को गरीबों की झोपड़ी, खेत खलिहान तक पहुंचकर उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध कराया
Image
रेड क्रॉस के सचिव कुलवेन्द्र सिंह मजहबी को राज्यपाल ने सम्मानित किया
Image
बस्ती:-श्री मती सौम्या अग्रवाल ने कोषागार पहुंच कर जिलाधिकारी पद का लिया चार्ज, देखे वीडियो
Image
प्रेमी से शादी करने की जिद पूरी न होने से जान देने का प्रयास,गौर पुलिस समझाकर ले आई
Image