भानपुर(बस्ती)। लॉकडाउन के बीच बृहस्पतिवार को भानपुर तहसील क्षेत्र में करीब 17 लोग निजी बस से मुंबई से पहुंचे। मुंबई से कुछ लोगों के आने की सूचना मिलते ही सोनहा पुलिस व मेडिकल टीम उन्हें ट्रैस करने लगी। उनकी चिकित्सीय जांच की गई।
प्रभारी निरीक्षक सोनहा पंकज सिंह व सीएचसी अधीक्षक डॉ. विवेक विस्वास ने बताया कि सोनहा पड़ाव पर छह, भानपुर में आठ व असनहरा पुलिस चौकी के पास तीन लोग बस से उतरे हैं। सभी की जांच की गई। उन्हें 14 दिनों तक घर और परिवार से अलग रहने की हिदायत दी गई है। इस दौरान तबीयत खराब होने पर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम आशाराम वर्मा ने बताया कि बाहर से आने वालों की सूचना मिलते ही जांच टीम भेजी जा रही है। उनपर नजर रखी जा रही है।